Navratri 2024: Bullion Market Picks Pace, Business Three Crores In Moradabad In Two Days – Amar Ujala Hindi News Live

कांठ रोड पर अाभूषणों की खरीदारी करतीं महिलाएं।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नवरात्र शुरू होते ही सराफा बाजार की रौनक बढ़ गई है। सराफा कारोबारियों का दो दिनों के भीतर दो से तीन करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। नवरात्र के पहले दिन सोने का भाव 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचने के बावजूद सराफा कारोबारियों को 20 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद है।
नवरात्र, दशहरा, दिवाली के साथ शादियों का सीजन शुरू होने से ज्वेलरी की डिमांड लगातार बनी रहेगी। मुरादाबाद में बाजार गंज, मंडी चौक, कांठ रोड समेत कई जगहों पर सराफा के बड़े कारोबारी हैं। शहर में सराफा की छोटी-बड़ी 300 दुकानें हैं। कारोबारियों का कहना है कि सोने और चांदी के भावों में तेजी आ रही है।
नवरात्र की शुरुआत में अभी ग्राहक कम आ रहे हैं। दो दिनों के भीतर ग्राहक निकलना शुरू करेंगे। इससे नवरात्र में जिले में करीब 20 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। कुछ कारोबारियों का कहना है कि ग्राहक दिवाली के लिए सोने और चांदी के आइटम बुकिंग कराना शुरू कर दिए हैं।
सोने का भाव बढ़ने की वजह से ग्राहक हल्के ज्वैलरी ही खरीद रहे हैं। लोग लाइटवेट गोल्ड ले रहे हैं। पहले कारोबार ठप पड़ा था, अब त्योहार शुरू हुआ है। त्योहार में ठी-ठाक कारोबार की उम्मीद लगा रहे हैं। – नितिन रस्तोगी, महामंत्री, श्री सराफा कमेटी मंडी चौक
सोने के आइटम लोग ज्यादा खरीद रहे हैं। चांदी के आइटम के ग्राहक कम आ रहे हैं। अभी ग्राहक कम आ रहे हैं, दो दिन में ग्राहकों की बढ़ने की संभावना है। सोने के आइटम में लोग लाइट ज्वेलरी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। – नीरज अग्रवाल, सराफा एसोसिएशन, बाजार गंज
त्योहारी सीजन में सोने और चांदी के आइटम की बुकिंग चार गुना बढ़ गई है। दो दिनों में 10 से 12 लाख का कारोबार हुआ है। दिवाली में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। अभी से बाजार में अच्छी भीड़ है। – रवि गुप्ता, सुधीर कुमार ज्वैलर्स
पिछले साल के मुकाबले इस साल नवरात्रि तक सोने के भाव में आठ से 10 हजार का अंतर आ गया है। ग्राहक अपने बजट से ज्यादा खर्च नहीं कर रहे हैं। इसलिए छोटे आइटम ज्यादा बिक करे हैं। – प्रदीप रस्तोगी, उपाध्यक्ष, सराफा कमेटी मंडी चौक
Comments are closed.