Nawada Crime: Girl Shot Dead In A Moving Car, Contradiction In Police Statement And Post-mortem – Amar Ujala Hindi News Live

बाइक सवार बदमाशों ने की थी कार पर फायरिंग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नवादा के शाहपुर थानाक्षेत्र में पार्वती पहाड़ के पास एक गंभीर घटना में अज्ञात अपराधियों ने चलती कार पर फायरिंग कर दी। इस हमले में बेगूसराय की 26 वर्षीय युवती आरती कुमारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती अपने पिता के साथ झारखंड के कोडरमा से लौट रही थी, तभी बाइक सवार अपराधियों ने कार पर हमला कर दिया। इस घटना ने स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बयानों में असंगति पैदा कर दी है।
बाइक सवारों ने कार के सामने से की थी गोलीबारी
जानकारी के मुताबिक, आरती अपने पिता के साथ डीएलएड असाइनमेंट पेपर जमा कराने के बाद झारखंड के कोडरमा से वापस लौट रही थी। जब कार शाहपुर थानाक्षेत्र के पार्वती गांव के पास पहुंची, तो दो बाइक सवार अपराधियों ने सामने से आकर फायरिंग की। गोली सीधे आरती के कंधे में लगी और घटनास्थल पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई। उसके पिता मनोज कुमार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। उसके बाद शाहपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए गए हैं।
पुलिस का बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट अलग
पहले तो नवादा पुलिस ने दावा किया कि आरती के शरीर पर गोली लगने का कोई निशान नहीं है। पुलिस ने इसे महज हादसा माना था, लेकिन सदर अस्पताल नवादा के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉ. अजय कुमार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया कि युवती के कंधे में गोली लगी है। एक्स-रे रिपोर्ट में भी गोली का कंधे में फंसा होना दिखाया गया, जिसे निकालकर सुरक्षित रखा गया है। यह विरोधाभास मामले को और उलझा रहा है। पुलिस और मेडिकल रिपोर्ट में आई इस असहमति के बाद पुलिस की कार्यवाही और जांच की सच्चाई पर सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी
परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, न ही यह कोई लूटपाट की घटना थी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले की हर एंगल से जांच करेगी। सभी साक्ष्यों की गहराई से पड़ताल की जा रही है और अपराधियों की पहचान के लिए जांच जारी है।

Comments are closed.