Nawada News: Fir Lodged Against Mla Husband Akhilesh Singh Embroiled In Extortion Dispute, Bodyguard Suspended – Amar Ujala Hindi News Live
नवादा जिले से वारिसलीगंज की भाजपा विधायक अरुणा देवी के पति और पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह एक रंगदारी विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। मामला उस वक्त तूल पकड़ गया जब एक युवक राजा कुमार ने उन पर घर में घुसकर धमकी देने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अखिलेश सिंह अपने अंगरक्षक और एक अन्य व्यक्ति के साथ युवक के घर के सामने गाड़ी से उतरते नजर आ रहे हैं।
