Nawada: Religious Conversion Is Going On Under Guise Of Prayer Meeting, Vishwa Hindu Parishad, Bajrang Dal – Amar Ujala Hindi News Live
Nawada Religious Conversion: बजरंग दल के पूर्व संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू ने बताया कि धर्म परिवर्तन करने के लिए गरीबों को लालच दिया जा रहा है और उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा है। बीमारी ठीक करने का बहाना बनाकर लोगों को बुलाया जाता है और फिर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

ईसाई प्रार्थना सभा बंद होने के बाद बाहर निकलते लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नवादा में धर्म परिवर्तन का खेल जारी है। जहां से बड़ी संख्या में हिंदू परिवार के लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित कराए जाने का मामला सामने आया है। उसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल मचाया और विरोध प्रदर्शन किया। पूरा मामला जिले के पकरीबरावां थानाक्षेत्र के कचना मोड़ के पास का है।
जानकारी के मुताबिक, मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष ईसाई प्रभु यीशु की प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे। वहां मौजूद लोगों की मानें तो वे ईसाई मिशनरी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि ये लोग लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई। पुलिस कुछ लोगों को अपने साथ थाने ले गई है और प्रार्थना सभा को बंद करा दिया है।
वहीं, ईसाई समुदाय के लोगों ने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया है। इधर, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यहां धर्मांतरण कराया जा रहा है। सूचना पर बजरंग दल के पूर्व संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू ने बताया कि धर्म परिवर्तन करने के लिए गरीबों को लालच दिया जा रहा है और उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा है। बीमारी ठीक करने का बहाना बनाकर लोगों को बुलाया जाता है और फिर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और ईसाई मिशनरी के लोगों के बीच जमकर बहस भी हुई।

Comments are closed.