Nayab Singh Saini Targeted Hooda From Land Of Panipat, Said- My 56 Days Heavier Than Hooda’s 10 Years – Amar Ujala Hindi News Live – Haryana:नायब सिंह सैनी ने पानीपत की धरती से हुड्डा पर साधा निशाना, बोले
कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि चुनाव अंतिम पड़ाव में है। सबको मिलकर पांच अक्टूबर को लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेकर नई सरकार का गठन करना है। ऐसे में समय बहुत कम है। प्रत्येक कार्यकर्ता अपना पूरा दम लगा दें।

Comments are closed.