NBEMS Exam 2025: नीट एमडीएस, DNB, NEET SS समेत कई परीक्षाओं की तारीख घोषित, एग्जाम कैलेंडर जारी, जानें डिटेल
NBEMS Exam Calendar 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली कई परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://natboard.edu.in/ पर जाकर एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।
नीट पीजी परीक्षा की तारीख एनबीई जल्द ही घोषित करेगा। नीट एमडीएस, फ़ेलोशिप एन्ट्रेंस टेस्ट, एफएनबी एक्जिट एग्जामिनेशन, नीट एसएस, एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा समेत कई मेडिकल परीक्षाओं की तारीख घोषित हो चुकी है। उम्मीदवारों को उपरोक्त परीक्षाओं की सटीक तारीख की जानकारी इनफॉर्मेशन बुलेटिन या एनबीईएमएस की वेबसाइट से प्राप्त करने की सलाह दी गई है।
जनवरी में होगी नीट एमडीएस परीक्षा (NEET MDS 2025)
नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी 2025 को होगा। परीक्षा कम्यूटर बेस्ड होगी। इसकी अवधि 3 घंटे होगी। 240 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे। गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती होगी। परीक्षा के तहत देशभर के 259 डेंटल कॉलेजों में उम्मीदवारों का दाखिला एमडीएस पाठ्यक्रम के लिए होगा।
अन्य परीक्षाओं की तारीख भी कर लें नोट (NBEMS Exam Dates)
बीडीएस ग्रेजुएट के लिए FDST-12 जनवरी 2025
एफएनबी-2023 FAT- 12 जनवरी 2025
DrNB फाइनल थ्योरी एग्जाम-जनवरी 2025- 17, 18 और 19 जनवरी
नीट एमडीएस 2025- 31 जनवरी
फेलोशिप प्रवेश परीक्षा 2024- 16 फरवरी 2025
एमडीएस और पीजी डिप्लोमा स्नातकों के लिए एफडीएसटी 2024- 9 फरवरी
डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेस टेस्ट (PDCET) 2025- 23 फरवरी
नीट एसएस- 29 और 30 मार्च

Comments are closed.