Neemuch News: Arrangements For Drinking Water And Hunting For Cheetahs Are Complete In Gandhisagar Sanctuary – Amar Ujala Hindi News Live

15 कर्मचारियों को भेजा
जिले के 25 कर्मचारी कूनों जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। हाल ही में 15 कर्मचारियों को भेजा है। जो कर्मचारी प्रशिक्षित नहीं है वह पानी, साफ सफाई व अन्य व्यवस्था व कार्य की देखरेख करेंगे। रविवार दोपहर तक चीते विशेष वाहन से रामपुरा के पास गांधीसागर पहुंचेंगे। यहां सीएम उन्हें खुले बाड़े में छोड़ेंगे। कार्यक्रम के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव रविवार को सुबह 11.40 पर सीधे हेलिकाप्टर से जावद पहुंचेंगे। यहां सभा के बाद रामपुरा लाला तलाई मैदान मेला ग्राउंड पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद सीएम गांधीसागर पहुंच यहां चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिले के विधायक एवं जिला अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
दो चीते छोड़कर चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ
सीएम के जारी प्रोग्राम के अनुसार वे सबसे पहले जावद पहुंचकर सीएम राइज स्कूल भवन के लोकार्पण करेंगे। उसके बाद हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। साथ ही नवीन उद्योगों एवं विभिन्न विकास कार्यों, निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। यहां से वह रामपुरा आएंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन एवं हितग्राहियों को लाभान्वित करने के पश्चात जल गंगा अभियान के तहत बावड़ी की सफाई करेंगे। खिमला में चीता प्रोजेक्ट के तहत निर्मित गांधी सागर अभ्यारण के बाड़े में दो चीते छोड़कर चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे।

Comments are closed.