ऐप पर पढ़ें
नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) में सीबाआई का एक्शन जारी है। जांच एजेंसी ने शनिवार को झारखंड के हजारीबाग से एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है। पत्रकार का नाम जमालुद्दीन है और वह एक हिंदी समाचार पत्र के लिए काम करता है। उसे ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की कथित रूप से सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिनकी शुक्रवार को गिरफ्तारी हुई थी। वहीं गुजरात में सीबीआई की टीमें गोधरा, खेड़ा, अहमदाबाद और आनंद में 7 जगहों पर कुछ संदिग्धों के खिलाफ छापेमारी कर रही हैं। यह छापेमारी गोधरा पुलिस द्वारा पहले की गई एफआईआर से संबंधित है।

Comments are closed.