NEET UG 2025: खत्म हुई नीट यूजी परीक्षा, इस दिन आएगा रिजल्ट, एनटीए ने घोषित की संभावित तारीख, यहाँ जानें डिटेल
रविवार को देशभर के विभिन्न शहरों में नीट यूजी परीक्षा (NEET UG 2025) का समापन हुआ है। इसमें लाखों उम्मीदवार शामिल हुए। अब छात्रों को उत्तर कुंजी और रिजल्ट का इंतजार है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परिणाम के लिए संभावित तारीख घोषित कर दी है। इंफॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक रिजल्ट 14 जून 2025 को जारी होंगे। जिसे कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं।
नीट यूजी स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीएस (H) नर्सिंग समेत विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन मिलेगा। योग्यता मानदंड और नियमों के तहत ऑल इंडिया रैंक या मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। परिणाम घोषित होने के बाद काउन्सलिंग प्रोसेस शुरू होगा। AIR के हिसाब से अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।
पहले जारी होगी आन्सर-की
रिजल्ट से पहले प्रोविजनल आन्सर-की जारी की जाएगी। जिसपर चुनौती दर्ज करने का अवसर उम्मीदवारों को दिया जाएगा। चुनौतियों की समीक्षा विशषज्ञों के पैनल द्वारा की जाएगी। जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव भी किए जाएंगे। सुविधा का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद ही अंतिम उत्तर कुंजी जारी होगी। जिसके आधार पर परिणाम जारी किए जाएंगे। उत्तर कुंजी जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में जाकर “नीट यूजी 2025 रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें। लॉग इन विवरण दर्ज करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा।
- परिणाम अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार स्कोरकार्ड का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

Comments are closed.