Negligence Of Postal Department Letter Reached The House Of Youth On The Day Of Interview In Bilaspur Himachal – Amar Ujala Hindi News Live

डाक विभाग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
डिजिटल युग में जहां संचार के माध्यम तेज हो गए हैं, वहीं डाक विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली अब भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। ताजा मामला भराड़ी क्षेत्र से सामने आया है, जहां मात्र 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में डाक विभाग को 13 दिन लग गए। साक्षात्कार वाले दिन ही युवक के घर साक्षात्कार का पत्र पहुंचा। हालांकि, जल शक्ति विभाग ने युवक को साक्षात्कार का मौका दे दिया।

Comments are closed.