Nepal Bus Accident Nepal : Bus Falls Into Kosi River At Bhimnagar Barrage Breaking The Railing Supaul – Amar Ujala Hindi News Live

नेपाल में बस एक्सीडेंट।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
नेपाल प्रभाग स्थित कोसी बराज पर से नेपाल नंबर की एक यात्री बस गुरुवार की शाम अनियंत्रित हो गई और पुल का रेलिंग तोड़ते हुए कोसी नदी में जा गिरी। हादसा बराज के फाटक संख्या 36 के सामने हुआ। हालांकि नदी में सिल्ट और कम पानी डिस्चार्ज की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ है। कोसी नदी में पानी का बहाव कम रहने की वजह से लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। घटना में करीब एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा ईलाज के लिए इनरवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो दर्जन से अधिक यात्री बस में थे सवार
घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि घटना के वक्त नेपाली नंबर की बस (को 1 ख 4601) नरसिंह डीलक्स में दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। बस नेपाल के विराटनगर से उदयपुर के लिए जा रही थी। इसी दौरान कोसी बराज पर तेज रफ्तार की वजह से बस अनियंत्रित हो गई और पुल का रेलिंग तोड़ते हुए कोसी नदी में जा गिरी। लोगों ने बताया कि घटना के वक्त बराज का फाटक संख्या 36 बंद था, जहां यह हादसा हुआ है। इस वजह से बस में सवार लोगों को नदी के तेज बहाव का सामना नहीं करना पड़ा।
इस वजह से बच गई कई जान
बीते कई दिनों से लगातार कोसी बराज से पानी का डिस्चार्ज 1 लाख क्यूसेक से कम है और सिल्ट जमा होने की वजह फाटक संख्या 36 के आगे पानी का लेवल घुटने से भी कम था। बहरहाल, घटना की सूचना के साथ ही नेपाल के सुनसरी का जिला प्रशासन हरकत में आया और बचाव कार्य शुरू कर दिया। प्रशासन ने पहले बस में सवार लोगों को खिड़की के रास्ते बाहर निकाला और फिर बस को भी क्रेन के माध्यम से बाहर निकाल लिया गया। इधर, घायल बस यात्रियों को सुनसरी के जिला मुख्यालय इनरवा स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सुनसरी के जिलाधिकारी रामचंद्र तिवारी ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर पहले बचाव कार्य चलाया जा रहा। इसके बाद क्षति का आकलन किया जाएगा। आपको बता दें कि नेपाल प्रभाग स्थित कोसी बराज पर सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों के तेज रफ्तार पर रोक है। बावजूद कई बार तेज रफ्तार की वजह से ऐसे हादसों की खबर सामने आती रही है।

Comments are closed.