Nests Were Installed In Congress Office On World Sparrow Day Pledge Taken To Provide Food And Water – Amar Ujala Hindi News Live
राजधानी लखनऊ में विश्व गौरैया दिवस पर बृहस्पतिवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में गौरैया के लिए घोंसले लगाए गए। संकल्प लिया गया कि पशु-पक्षियों के लिए दाने व पानी का इंतजाम किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने घोंसला और पानी के लिए तसला रखकर गौरैया संरक्षण अभियान की शुरुआत की।
