New Agra Project: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा मास्टर प्लान-2031 को मंजूरी मिलने के बाद YEIDA ने ‘न्यू आगरा’ प्रोजेक्ट पर काम तेज कर दिया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA), मथुरा और आगरा में ‘न्यू आगरा अर्बन सेंटर’ नाम का नया शहर बसाने जा रहा है। करीब 12,000 हेक्टेयर में डेवलप होने वाले इस प्रस्तावित शहर में रेसिडेंशियल, इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और टूरिस्ट डेवलपमेंट पर खास फोकस होगा।
प्राइवेट कंसल्टिंग फर्म तैयार कर रही है डीपीआर
YEIDA के मुताबिक, एक प्राइवेट कंसल्टिंग फर्म न्यू आगरा प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर रही है और जल्द ही इसके पूरा होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि मास्टर प्लान तैयार होने के बाद अगला कदम जोनल प्लान तैयार करना और भूमि अधिग्रहण शुरू करना है। यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि अगर किसान अपनी इच्छा से अपनी जमीन बेचते हैं, तो अथॉरिटी सीधे रजिस्ट्री के जरिए जमीन खरीदेगी, क्योंकि भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 के तहत भूमि अधिग्रहण एक लंबी प्रक्रिया है।
29% जमीन का होगा रेसिडेंशियल यूज
मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित 12,000 हेक्टेयर जमीन का 29% रेसिडेंशियल यूज के लिए अलॉट किया गया है। इसके अलावा, 22% जमीन ग्रीन एरिया के लिए अलॉट की गई है। ग्रीन कैटेगरी के इंडस्ट्री के लिए 17% जमीन अलॉट की गई है। पब्लिक, एजुकेशनल और हेल्थ केयर के लिए 7% जमीन अलॉट की गई है। कमर्शियल एक्टिविटी के लिए 5 प्रतिशत और 4% मिक्स्ड लैंड यूज के लिए अलग रखा गया है। जबकि 16% क्षेत्र ट्रांसपोर्ट इंफ्रा के लिए रिजर्व रखा गया है और बाकी की जमीन को दूसरे कामों में इस्तेमाल किया जाएगा।
नमो भारत से मिलेगी डायरेक्ट कनेक्टिविटी
न्यू आगरा को राजधानी दिल्ली, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के साथ डायरेक्ट कनेक्टिविटी देने की भी तगड़ी प्लानिंग चल रही है। यीडा के प्लान के मुताबिक, नमो भारत रैपिड ट्रेन को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और न्यू आगरा के बीच नमो भारत चलाने की भी योजना है। इसके लिए यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे 131 किमी लंबी लाइन बिछाने का प्रस्ताव है। यीडा के इस प्रोजेक्ट से 8.5 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
