New Department Of Neuro Ophthalmology To Be Opened In Pgi, Patients Will Be At Ease – Amar Ujala Hindi News Live

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड पीजीआई में एक और विभाग खुलेगा। नया विभाग न्यूरो ऑफ्थेलमोलॉजी का है। इसमें आंखों में होने वाले नर्व संबंधी रोगों का इलाज किया जाएगा। न्यूरो नेत्र रोग विशेषज्ञ का अभी पीजीआई में एक पद सृजित है। इसमें जल्दी ही विशेषज्ञ की नियुक्ति होगी।

Comments are closed.