New Revelation In Misdeed Case By Thath Charanghat Chief Sewadar In Jagraon – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद
विस्तार
ठाठ चरनघाट के बाबा बलजिंदर सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली 33 साल की महिला पहली बार 2023 में कैंसर पीड़ित अपनी मां के साथ आरोपी के पास गई थी।
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह 12वीं कक्षा तक पढ़ी हुई है और प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। उसकी मां को कैंसर था। वह अपनी मां की बीमारी और उसे होने वाली तकलीफ को लेकर बाबा के पास गई थी ताकि बाबा उसे कोई उपाय आदि बता सके। इसी दौरान उसके बाबा के साथ दोस्ताना संबंध बन गए फिर धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई।
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
इसके बाद आरोपी बाबा ने उसे शादी का झांसा देकर उसकी मर्जी के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब भी वह आरोपी से शादी करने के लिये कहती तो आरोपी बाबा टाल मटोल करने लगता था।
नाै अगस्त को आरोपी ने उसे शादी संबंधी बातचीत के लिए अखाड़ा नहर पुल पर बने ठाठ नानकसर चरणघाट गुरुद्वारा साहिब में मिलने के लिए बुलाया। वहां आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी।
आरोपी द्वारा बार-बार धोखा देने से वह इतनी दुखी हो गई कि पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया। थाना सिटी के इंचार्ज अमृतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेशकर एक दिन का पुलिस रिमांड लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है।

Comments are closed.