Newborn Dumped In Garbage, Dogs Kept Sniffing Bodies; Young Woman Caught On Cctv, Police Are Interrogating – Madhya Pradesh News
कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार शाम इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया। एक युवती द्वारा नवजात शिशु को कचरे की बाल्टी में भरकर कचरे के ढेर में फेंकने का मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। कुछ ही देर बाद वहां पहुंचे आवारा कुत्तों के झुंड ने नवजात के शव को नोचना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने जब यह दर्दनाक दृश्य देखा तो शोर मचाकर कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक मासूम का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

Comments are closed.