
दुल्हन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के लुधियाना में नई नवेली दुल्हन ने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। नई नवेली दुल्हन की अभी दो दिन पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद वह मायके से फेरा डाल कर ससुराल लौटी थी। विवाहिता घर वालों से यह कह कर अपने कमरे में गई थी कि वह कपड़े बदलने जा रही है। काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आई तो परिवार वालों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा अंदर से नहीं खोला गया। उन्होंने खिड़की से देखा तो सभी के होश उड़ गया। विवाहिता अंदर लटक रही थी। मृतका की पहचान आरती (18) के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही थाना टिब्बा रोड की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी आरती के मौत करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अच्छे तरह से शादी और दूसरे दिन फेरा डालने के बाद वह खुशी से मायके से लौटी थी। रास्ते में क्या हुआ कि उसने इतना बड़ा फैसला ले लिया। पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक टिब्बा रोड स्थित शिव शंकर कॉलोनी में रहने वाले तारीश की दो दिन पहले आरती से शादी हुई थी। तारीश बर्तन की दुकान चलाता है। रविवार को आरती अपने मायके धर्मपुरा फेरा डालने के लिए गई थी। सोमवार को वह ससुराल लौट आई थी। वह घर में मौजूद लोगों को कपड़े बदलने की कहकर कमरे में चली गई। काफी देर तक वह वापस नहीं आई। जब परिवार के लोग उसे देखने के लिए गए तो कमरा अंदर से बंद था। परिवार के लोगों ने खिड़की से देखा तो आरती ने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली थी।
इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। परिवार के लोगों ने शोर मचा दिया। आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठे हो गए। पुलिस को भी सूचना दी गई। टिब्बा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और सिविल अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस को फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उधर, थाना टिब्बा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.