News: Rajasthan Should Get Water From Chenab- Cm Bhajanlal Sharma Wrote To Union Minister C.r. Patil – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan:मुख्यमंत्री ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को लिखा पत्र, कहा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल को एक महत्वपूर्ण पत्र लिखकर चिनाब नदी बेसिन से जुड़ी तीन बड़ी जल परियोजनाओं को जल्द लागू करने की मांग की है। इन योजनाओं से हिमालय से निकलने वाली नदियों का अतिरिक्त जल ब्यास, रावी और उझ जैसी पूर्ववर्ती नदियों की ओर मोड़ा जा सकेगा, जिससे उत्तर भारत के कई राज्यों के साथ-साथ राजस्थान को भी पानी की बड़ी राहत मिल सकेगी।

Comments are closed.