Nia Chargesheets Terrorist Goldy Brar And 9 Others In Chandigarh Extortion-cum-firing Case – Amar Ujala Hindi News Live

एनआईए
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने चंडीगढ़ में बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग मामले में स्पेशल कोर्ट में आतंकी गोल्डी बराड़ समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। एनआईए ने 26 जून को इस केस में विदेश बैठे आतंकी गोल्डी बराड़ और राजपुरा के रहने वाले गोल्डी के नाम पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
एनआईए ने यह इनाम की राशि इन आरोपियों की सूचना देने वालों के लिए घोषित की है। एनआईए ने स्पेशल कोर्ट को बताया कि इस केस में बराड़ और गोल्डी ढिल्लों जोकि मुख्य साजिशकर्ता हैं, वह विदेश में बैठे हैं। इन आरोपियों के कहने पर ही देश में आतंकी घटनाएं, जबरन वसूली और रंगदारी को अंजाम दिया जा रहा है।
बता दें 19 जनवरी 2024 को चंडीगढ़ में गोल्डी बराड़ के कहने पर बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग हुई थी, इससे पहले बराड़ ने बिजनेसमैन को फोन कर रंगदारी मांगी थी, लेकिन जब बिजनेसमैन ने रंगदारी देने से मना कर दिया तो उसके घर पर फायरिंग कराई गई।
एनआईए ने चंडीगढ़ स्थित स्पेशल कोर्ट के समक्ष आरोप पत्र दाखिल करते हुए बताया कि विदेश में बैठे आतंकी गोल्डी बराड़ और गोल्डी ढिल्लों अपने एसोसिएट यानी गिरोह के अन्य गुर्गों के जरिए इस काम को अंजाम देते हैं।
चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों में बड़े कारोबारी, नेता, फाइनेंसर या अन्य रसूखदारों का पता लगाने के लिए वह विदेश में बैठकर युवाओं को अपने गिरोह में शामिल करते है। गिरोह में शामिल होने वाले इन गुर्गों का काम ऐसे रसूखदार लोगों का पता कर और उनका कॉन्टैक्ट नंबर उन तक पहुंचाने का काम होता है।
इसके बाद विदेश में बैठकर गोल्डी बराड़ और उसके गुर्गे रंगदारी के लिए फोन करते हैं। रंगदारी देने से मना करने पर हत्या कराने और फायरिंग की घटनाएं कराकर वह अपने टारगेट को डराते हैं, ताकि आसानी से रंगदारी वसूल की जा सके।
गोल्डी बराड़ समेत इन 10 आरोपियों को चार्जशीट किया
एनआईए ने स्पेशल कोर्ट में जो आरोप पत्र दाखिल किए हैं, उसमें आतंकी गोल्डी बराड़ के अलावा गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों उर्फ गोल्डी राजपुरा, गुरविंदर सिंह उर्फ लाड्डी, काशी सिंह उर्फ हैरी, शुभम कुमार गिरी उर्फ पंडित, अमृतपाल सिंह उर्फ गुज्जर, कमलप्रीत सिंह, प्रेम सिंह, सर्बजीत सिंह उर्फ सर्बू और गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी का नाम शामिल है। इस मामले में पहले चंडीगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी, लेकिन विदेश में बैठे आतंकी गोल्डी बराड़ का नाम सामने आते ही 8 मार्च 2024 को एनआईए ने चंडीगढ़ पुलिस से इस केस की तहकीकात अपने हाथों में ली थी।

Comments are closed.