Nihangs Attacked With Kirpans On Punjab Roadways Bus Full Of Passengers Driver Injured – Amar Ujala Hindi News Live

रोडवेज बस के टूटे शीशे
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में कुछ निहंगों ने रोडवेज की बस पर हमला कर दिया। फतेहगढ़ साहिब के जीटी रोड पर सरहिंद थाने के पास निहंगों ने किरपाणों से हमला कर लुधियाना डिपो की बस में तोड़फोड़ की। बस यात्रियों से भरी हुई थी। जब निहंगों ने हमला किया तो यात्री चीखने चिल्लाने लगे। निहंगों के हमले में बस चालक अवतार सिंह जख्मी हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं आई है। बस की दोनों साइडों में लगे लोहे के सेफ्टी पाइप के कारण सवारियों का जानी नुकसान होने से बचाव हो गया। यह बस अंबाला से लुधियाना आ रही थी।
Comments are closed.