Nishan Singh, Resident Of Chakkeki Village In Kapurthala, Deported From America – Amar Ujala Hindi News Live

निशान सिंह
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमेरिका से डिपोर्ट हो कर देर रात अमृतसर पहुंचे कपूरथला के गांव चक्केकी वासी 19 वर्षीय निशान सिंह ने घर पहुंचने पर बड़े खुलासे किए। उसके परिवार ने उसे लाखों रुपये खर्च कर अमेरिका भेजा था। वह अब अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए जाने के बाद सुबह अपने गांव चक्केकी वापस आ गया है। ढिलवां थाना एसएचओ मनजीत सिंह के नेतृत्व में निशान सिंह को उसके घर पहुंच वारिसों के हवाले कर दिया गया।

Comments are closed.