Nit Hamirpur Students Portal Satellite Will Collect Data From Where And When Updates Will Be Available On What – Amar Ujala Hindi News Live

एनआईटी हमीरपुर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा और यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ईएसए) के वैज्ञानिकों को उपग्रहों के डाटा अधिग्रहण के समय की स्टीक जानकारी व्हाट्सएप के जरिये मिलेगी। उपग्रह कब कहां से गुजर कर डाटा लेगा, इसकी एकदम स्टीक जानकारी एनआईटी हमीरपुर के विद्यार्थियों की ओर से तैयार किए गए पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
नासा स्पेस एप्स चैलेंज को क्रैक कर एनआईटी हमीरपुर के भौतिकी और फोटोनिक्स विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों की टीम ने ऐसा मॉडल विकसित किया है। जिसकी मदद से एक ही टाइम में उपग्रह और पृथ्वी का डाटा लेने की सहूलियत शोधार्थियों और वैज्ञानिकों को मिलेगी। दरअसल, वैज्ञानिकों को किसी भी तरह की सैटेलाइट स्टडी के लिए समय की स्टीक जानकारी मिलने पर ही उपग्रह और पृथ्वी से डाटा को एक समय पर संग्रहित किया जाना जरूरी होता है, ताकि डाटा का बेहतर ढंग से विश्लेषण किया जा सके।
सरफेस रिफ्लैक्टेंस स्टडी के अनुसार वैज्ञानिक अंतरिक्ष से पृथ्वी पर पड़ने वाली वेवलेंथ अथवा सूर्य की रोशनी की रिफ्लेक्ट होने के समय का विश्लेषण करने के लिए इस तकनीक का प्रयोग करते हैं। उपग्रह किस समय धरती से सरफेस रिफ्लैक्टेंस का डाटा अधिग्रहित करेगा, उसी वक्त वैज्ञानिक धरती पर डाटा को संग्रहित करते हैं। ऐसे में संग्रहित किए गए दोनों डाटा का विश्लेषण करना संभव होगा। एनआईटी हमीरपुर के विद्यार्थियों गिरीश शर्मा, आरुषि सैनी, अजय मोक्ता और शब्द पटेल ने यह पोर्टल विकसित किया है। इससे उपग्रहों के डाटा अधिग्रहण के लोकेशन और समय की स्टीक जानकारी मिलेगी।

Comments are closed.