Nit Hamirpur Students’ Project Will Be Challenged In Nasa Space Apps Challenge – Amar Ujala Hindi News Live

आरूषि सैणी, शबद पटेल, गिरिश गौरव शर्मा, अजय मोक्ता
– फोटो : संवाद
विस्तार
एनआईटी हमीरपुर के भौतिकी और फोटोनिक्स विज्ञान विभाग के बीटेक (इंजीनियरिंग फिजिक्स) के छात्रों की टीम ने दुनिया के सबसे बड़े सार्वजनिक हैकथॉन नासा स्पेस एप्स चैलेंज 2024 में सफलता प्राप्त की है। चार विद्यार्थियों का प्रोजेक्ट 10,000 प्रस्तुतियों में से चयनित हुआ है। 150 से अधिक देशों के अभ्यर्थी प्रतियोगिता के अगले चरण के लिए नामित किया गया है। एनआईटी हमीरपुर के गिरिश गौरव शर्मा, आरुषि सैनी, अजय मोक्ता और शबद पटेल इस टीम में शामिल हैं।
विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट में उपग्रहों से डाटा अधिग्रहण की तारीख और समय की सटीक जानकारी प्रदान करने का नया आइडिया विकसित किया है। प्रोजेक्ट इस महत्वपूर्ण डाटा को सीधे व्हाट्सएप के माध्यम से भेजता है। इससे शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को अपने कार्य में मदद मिलती है। सुलभता बढ़ाने के साथ-साथ यह प्रोजेक्ट नासा के लैंडसैट कार्यक्रम और यूरोपीय स्पेस एजेंसी के सेंटिनल उपग्रहों से प्राप्त डेटा की सटीकता में सुधार करने का भी प्रयास करता है।
नासा स्पेस एप्स चैलेंज एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन है। इसे प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसियों जैसे यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ईएसए), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी, सेंट्र नेशनल डे ट्यूडेस स्पैटियाल और कनाडाई स्पेस एजेंसी के सहयोग से करवाया जाता है। इस वर्ष के चैलेंज ने उन प्रतिभागियों की रचनात्मकता और नवाचार को उजागर किया है जो वैश्विक समस्याओं को तकनीक के माध्यम से हल करते हैं। एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो़ एचएम सूर्यवंशी, रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना नानोटी और विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, विभाग के संकाय और कर्मचारियों ने टीम को बधाई दी है।

Comments are closed.