No Decision Form Election Commission On Extending The Haryana Assembly Election Date – Amar Ujala Hindi News Live

चुनाव आयोग
– फोटो : ANI
विस्तार
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख को लेकर सभी के मन में संशय बना हुआ है। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से मतदान के लिए एक अक्तूबर की तारीख पहले सी ही तय की गई है, लेकिन भाजपा और इनेलो की तरफ से तारीख को बढ़ाने की मांग की गई है। इस पर आयोग ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। ऐसे में अभी तक मतदान की तारीख एक अक्तूबर मानकर चुनाव की तैयारियां चल रही है।
मतदान की तारीख बढ़ाने की मांग के बीच हरियाणा में चुनाव की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं। निर्वाचन आयोग ने भाजपा व इनेलो के अनुरोध पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है। मगर चुनाव आयोग की ओर से एक अक्तूबर को ही मतदान कराने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सभी जिला निर्वाचन अधिकारी पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार चुनाव प्रक्रिया में जुट गए हैं। वीरवार को अधिकारियों ने एक अक्तूबर को मानकर कई जिलों में ड्राई डे के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि भाजपा व इनेलो की अर्जी पर चुनाव आयोग की ओर से अंतिम निर्णय आना अभी बाकी है।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर सभी अधिकारियों को चुनाव की तैयारियां करने के आदेश दिए हैं। पलवल के उपायुक्त् डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और रेवाड़ी के उपायुक्त अभिषेक मीणा ने ड्राई डे के आदेश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा व इनेलो ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिख एक अक्तूबर के बजाय अन्य किसी दिन मतदान कराने की मांग की थी।
भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने अनुरोध किया था कि एक अक्तूबर के पहले और बाद में छुट्टियां पड़ रही हैं। छुट्टियों की वजह से लोग प्रदेश से बाहर जा सकते हैं। इससे मतदान का प्रतिशत गड़बड़ा सकता है। यही तर्क इनेलो और बिश्नोई महासभा ने भी दिया था। हालांकि कांग्रेस ने इसका विरोध किया है।

Comments are closed.