Noida International Airport To Delhi Aerocity In Just 66 Minutes New Rapid Rail-metro Corridor Know Details – Amar Ujala Hindi News Live

Delhi-Ghaziabad-Meerut Regional Rapid Transit System (RRTS)
– फोटो : PTI
विस्तार
यात्रियों के लिए खुशखबरी है! जल्द ही, आप नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली एरोसिटी तक सिर्फ 66 मिनट में यात्रा कर सकेंगे। क्योंकि 72 किलोमीटर लंबा रैपिड रेल-मेट्रो कॉरिडोर गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन को जेवर में एनआईए के साथ जोड़ेगा। परियोजना के 5 वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है और फिर एक सुपर-फास्ट रैपिड रेल आपको आगामी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) से दिल्ली के सराय काले खान तक एक घंटे से भी कम समय में ले जाएगी।
Trending Videos

Comments are closed.