
विजेता टीम
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के मैदान पर चल रही नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी (पुरुष) प्रतियोगिता एएमयू ने जीत ली है। उपविजेता गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी हरिद्वार रहा। एलपीयू फगवाड़ा तीसरे और कुरुक्षेत्र विवि कुरुक्षेत्र चौथे स्थान पर रहा।
7 दिसंबर को यूनिवर्सिटी के सिंथेटिक मैदान पर एएमयू अलीगढ़ और गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी हरिद्वार के बीच फाइनल खेला गया। एएमयू के वासु ने 11वें मिनट में पेनाल्टी काॅर्नर की मदद से गोल दागा। 17वें मिनट में हरिद्वार के फहद ने गोल कर टीम को 1-1 बराबरी पर ला दिया। 28वें मिनट में एएमयू के अजीम ने गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। 58वें मिनट में एएमयू के कप्तान मोहम्मद सैफ ने गोल कर टीम को 3-1 गोल से अजेय बढ़त दिला दी। अलीगढ़ ने हरिद्वार को 3-1 गोल से शिकस्त दी।
एलपीयू फगवाड़ा ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को 3-2 गोल से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। एलपीयू के गुरजीत सिंह ने दो, गोविंद पटेल ने एक गोल दागा। कुरुक्षेत्र के संजय सिंह व अक्षदीप सिंह ने एक-एक गोल दागा। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नईमा गुलरेज, मानद् अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज, एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. शिवम शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. सैयद अमजद अली रिजवी ने अतिथियों का स्वागत किया। हाॅकी क्लब के अध्यक्ष प्रो. गुलाम सरवर हाशमी ने आभार जताया। इस अवसर पर कुलसचिव मोहम्मद इमरान, डीएसडब्लू प्रो. रफीउद्दीन, प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली, अनीसुर्रहमान, अरशद महमूद आदि मौजूद थे। संचालन मजहर उल कमर ने किया।

Comments are closed.