Not Be Able To Watch Ipl Matches Even If You Buy A Ticket Citing Security Standards Knwon – Amar Ujala Hindi News Live
आईपीएल 2025 को लेकर जयपुर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन इस बीच खेल सचिव नीरज कुमार पवन का एक अहम बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि किसी दर्शक ने टिकट खरीद भी लिया है, तब भी उसे उसी स्थिति में स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा, जब संबंधित ब्लॉक का कार्य पूरी तरह से पूरा हो और वह सुरक्षा मानकों पर खरा उतरे।

Comments are closed.