Not Going Abroad Sanjeev Earning Millions In Kurukshetra Motivational Story Us Deport – Amar Ujala Hindi News Live

संजीव कुमार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
डॉलर की खनक से भविष्य के सुनहरे सपने पूरे करने के लिए युवा अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा रहे हैं। यहां तक कि घर, खेती की जमीन से लेकर पशु तक बेचकर विदेश जा रहे हैं। लाखों रुपये लगाकर न केवल महिनों तक जंगलों में भटकते हैं बल्कि कई तरह की प्रताड़ना भी सहते हैं। डंकी के रास्ते अमेरिका पहुंचे सैकड़ों युवाओं को डिपोर्ट कर दिया गया। अब उनके भविष्य के आगे अंधेरा छाया हुआ है। ऐसे ही युवाओं के लिए हरियाणा के कुरुक्षेत्र के गांव मिर्जापुर के संजीव कुमार नाजीर बने हुए हैं, जो न केवल अपनी ही धरा पर लाखों रुपये हर माह कमाकर अपने सपने पूरे कर रहे हैं, बल्कि 20 से ज्यादा लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं।

Comments are closed.