Now Congress Leaders Have No Entry Into Bjp Says Bjp Mp Vivek Banti Sahu – Madhya Pradesh News – Chhindwara:बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू का बड़ा बयान, सौसर में बोले
सांसद ने कहा कि चुनाव के पहले आप पार्टी में क्यों नहीं आए, पार्टी में दोगले लोगों की जरूरत नहीं है। बंटी साहू ने मंच से कहा कि लोकसभा चुनाव के समय आप कांग्रेस छोड़कर भाजपा में क्यों नहीं आये। इसके साथ ही सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि मेरा विरोध है ऐसे लोगों के खिलाफ जो सत्ता के कारण कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे है। विवेक बंटी साहू ने कहा कि अब सिर्फ उन भाजपाइयों की चलेगी जो 100% भाजपा में है, 50 पर्सेंट वालों की नहीं चलेगी। उन्होंने पूर्व प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना सहित मेयर विक्रम आहके को लेकर कहा कि ये वो नेता है जिन्होंने ऐसे समय में भाजपा ज्वाइन की, जब इन्हें यह नहीं मालूम था कि हम जीतेंगे की हारेंगे, लंबे समय कांग्रेस पार्टी में रहने के बाद यह नेता भाजपा में शामिल हुए थे।

Comments are closed.