
जर्जर भवन पर निगम की कैार्रवाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नगर निगम द्वारा इन दिनों जर्जर भवन हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत दो दिनों पूर्व महाकाल मंदिर क्षेत्र के आसपास के जर्जर भवन हटाए गए थे, जिसके बाद अब फ्रीगंज और पुलिस लाइन में भी जेसीबी चल गई।
आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार शनिवार को भी जर्जर गिराऊ भवनों को तोड़े जाने को कार्रवाई की गई। नगर निगम द्वारा जोन क्रमांक 4 एवं 6 में कार्रवाई करते हुए वार्ड क्रमांक 38 फ्रीगंज अमर सिंह मार्ग सब्जी मंडी पर स्थित शांति एलबाई पति लक्ष्मीनारायण शर्मा के जर्जर गिराऊ भवन को तोड़ा गया।
इसी प्रकार पुलिस लाइन के अंदर स्थित जर्जर मकान को नगर निगम द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में 1956 की धारा 310 के तहत नोटिस जारी किया गया था, जिसके नोटिस के क्रम में पुलिस विभाग की सहमति पर कार्रवाई की गई। इस दौरान भवन अधिकारी जगदीश मालवीय, भवन निरीक्षक ज्योत्सना उबनारे, पुलिस लाइन स्थित भवन निरीक्षक गायत्री प्रसाद डेहरिया की उपस्थिति में कार्रवाई की गई।

Comments are closed.