Now Government Will Not Provide Separate Budget For Beautification Of Johads In Haryana – Amar Ujala Hindi News Live

जोहड़ में शुरू हुआ सफाई का काम।
– फोटो : संवाद
अब सरकार से पंचायती राज विभाग में जोहड़ों के सुंदरीकरण के नाम से अलग से ग्राम पंचायतों को कोई बजट नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं ग्राम पंचायतें अपने स्तर पर गांवों के जोहड़ों की मिट्टी छंटाई का काम ग्राम पंचायत के मद से ही करा पाएंगी। ग्राम पंचायतों को 21 लाख रुपये तक की ग्रांट अपने स्तर पर खर्च की अनुमति रहेगी। इससे अधिक की राशि के काम के लिए ई-टेंडरिंग से ही काम पंचायती राज विभाग कराएगा।

Comments are closed.