Now Himachal’s Renuka Thakur Will Show Her Magic In Icc Women’s T20 World Cup – Amar Ujala Hindi News Live
बेहतर गेंदबाजी कर भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वालीं हिमाचल की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर अब वुमन टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में कमाल दिखाएंगी।

रेणुका ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एक महीने पहले हुए एशिया कप के सेमीफाइनल में बेहतर गेंदबाजी कर भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वालीं हिमाचल की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर अब वुमन टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में कमाल दिखाएंगी। अक्तूबर में होने वाले विश्वकप के लिए मंगलवार को बीसीसीआई की ओर से 15 सदस्यीय टीम का एलान किया। 15 सदस्यों में रेणुका भी शामिल हैं। ग्रुप ए में शामिल भारतीय टीम न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलेगी। शिमला जिले की रहने वालीं रेणुका ठाकुर को टी-20 विश्वकप में दूसरी बार खेलने का मौका मिला है।
एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने टीम में जगह पाई है। एशिया कप में रेणुका ने 5 मैचों में सात विकेट लिए थे। इनमें तीन विकेट उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में चटकाए थे। विश्वकप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 4 अक्तूबर को न्यूजीलैंड से होगा। छह को पाकिस्तान से मुकाबला है। हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि रेणुका ठाकुर को टीम में जगह मिली है। उम्मीद जताई कि रेणुका ठाकुर समेत पूरी टीम एशिया कप की तरह विश्वकप में अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखेगी।

Comments are closed.