Now Travelling On Nerchowk-manali Four Lane Is Expensive, Takoli Toll Plaza Started – Amar Ujala Hindi News Live

नेरचौक-मनाली फोरलेन पर अब सफर हुआ महंगा
– फोटो : संवाद
विस्तार
नेरचौक-मनाली फोरलेन पर सफर करने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों की जेब ढीली होगी। टकोली टोल प्लाजा पर वाहनों के आकार के मुताबिक ही अब शुल्क देना पड़ेगा। सोमवार से टकोली में टोल की वसूली शुरू हो गई है। फोरलेन से गुजरने वाले सभी छोटे और बड़े वाहनों से टकोली के पास टोल वसूला गया।

Comments are closed.