Nss Camp And Awareness Session On Cyber Crime Organised At Pm Shri Government School, Bhatol, Hisar – Amar Ujala Hindi News Live

पीएम श्री राजकीय विद्यालय, भाटोल
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिसार के पीएम श्री राजकीय स्कूल, भाटोल में एनएसएस कैंप के तहत छात्रों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए एक सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एएसआई दीपक, हांसी, ने शिरकत की और बच्चों को साइबर सुरक्षा के महत्व और उससे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Comments are closed.