
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
राज्य स्तरीय एनएसएस आरडी कैंप 17 जनवरी से राजधानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी में शुरू होगा। इसमें अलग-अलग जिलों से चुने 50 छात्र और 50 छात्रा स्वयं सेवी हिस्सा लेंगे। ये स्वयं सेवी रिज मैदान पर होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होकर पुलिस के साथ कदमताल करते नजर आएंगे। कैंप के दौरान स्वयं सेवी दिन में परेड की रिहर्सल में शामिल होंगे, वहीं सुबह के समय व्यायाम और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
छात्रों में ये भाग लेंगे
ऊना से दिव्यांश चौधरी, दलजीत सिंह, प्रशांत मिन्हास, कार्तिक वशिष्ट, विशाल कुमार, आयुष जसवाल, सूजल, बलविंद्र सिंह, नितिन कुमार, आयुष राणा, प्रभतेज, आदित्य चंदेल, गगनदीप शर्मा व अरुण कुमार, मंडी से राज ठाकुर, राकेश, रोहित ठाकुर, वरुण, उज्ज्वल व प्रवीण ठाकुर, कांगड़ा से अंकित भाटिया, अंकित भाटिया, उदय डोगरा, विशाल कालिया व सोहन जरयाल, मंडी से नंदन व मनोज शर्मा, बिलासपुर से सुधांशु, सौरभ शर्मा व सिद्धार्थ राज शर्मा, सोलन से हर्ष शर्मा, रेशव कुमार व निसर्ग शर्मा, सिरमौर से कृष, सूजल, निशांत, लोकेश व अनुज शर्मा, हमीरपुर से लक्ष्य, निशांत व मोहित शर्मा, शिमला से पीयूष वर्मा, दीपांश, आस्तिक व ध्रुव भारद्वाज, उपेंद्र कुमार, अंकित चौहान, दक्ष, शौर्यान भरोटा, और कृष खिमटा कैंप में भाग लेंगे।

Comments are closed.