NSUI के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को BSP की टीए बिल्डिंग का घेराव कर तोड़फोड़ की। बीएसपी पर हनुमान व शिव मंदिर को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। वहां रखे गमले और दरवाजे के कांच तक तोड़ डाले। इस दौरान उन्होंने बीएसपी के अधिकारी से झूमा झटकी भी की। हंगामे के बाद दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे कार्रवाई करेंगे।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भिलाई के सेक्टर-8 में नीम व बरगद पेड़ के पास भगवान शिव व हनुमान का मंदिर है। वहां पूजा करने के लिए एक चबूतरा बनाया गया है। इस स्थल को अतिक्रमण बताते हुए बीएसपी ने तोड़ दिया। आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन व नारेबाजी की। वहीं दूसरी ओर बीएसपी के ऑफिसर्स एसोसिएशन (OA) ने इस घटना की निंदा की है। एनएसयूआई के कार्यकर्ता जब टीए बिल्डिंग में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो वहां बीएसपी के कुछ अफसर और कर्मचारी भी पहुंच गए। इससे एनएसयूआई के कार्यकर्ता काफी नाराज हो गए। इसमें एक अधिकारी उनकी झूमा झटकी भी हुई। गुस्से में आकर वहां तोड़फोड़ भी की गई।
Comments are closed.