Nuh Violence:कैथल के मौलवी ने की अपील, कहा- देश एक है इसलिए दोनों समुदाय शांति बनाए रखें – Nuh Violence: Cleric Of Kaithal Appealed, Said- Country Is One, So Both Communities Should Maintain Peace

मौलवी सईदर उर रहमान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा के बाद अब कैथल के सिरटा रोड स्थित मदनी मदरसे के मौलवी सईदर उर रहमान ने प्रदेश में शांति की अपील की है। इस पर मौलवी का कहना है कि हमारा देश एक है। इस देश में कई समुदाय के लोग एक साथ रहते हैं। इस स्थिति में हमें आपस में सौहार्द की भावना बनाएं रखनी चाहिए। मौलवी ने कहा कि दोनों समुदाय आपस में शांति बनाएं रखें। उनकी वहां के जिला प्रशासन व सरकार से अपील है कि शांति बहाल करने के लिए लगातार कार्य करें।
रेवाड़ी में धारा 144 लागू करने के साथ मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात की
नूह के ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुए दंगों के मददेनजर रेवाड़ी प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी। शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित छह मस्जिदों पर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। रेवाड़ी शहर में मुसलमानों की आबादी 5 हजार से अधिक है।
रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में 15 से अधिक घायल उपचाराधीन
नूंह हिंसा में घायल हुए 15 लोग रेवाड़ी शहर के सरकुलर रोड स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। अधिकांश घायलों में चेाटें है। पीड़ितों ने बताया कि जब वह हिंसा में फंसे तो लग रहा था कि अब निकलना मुश्किल है, लेकिन भाग्य ने साथ दिया और वहां से बच कर आ गए। करीब 15 किलोमीटर तक रास्ते में बीच-बीच में उनकी बस पर पथराव होता रहा। बस में बैठे-बैठे ही कुछ लोगों के पत्थर लगने से सिर फूट गए।

Comments are closed.