Nuh Violence:भूपेंद्र हुड्डा बोले- हरियाणा पुलिस हर स्थिति से निपटने में सक्षम, सही मार्गदर्शन की जरूरत – Former Cm Bs Hooda Said Haryana Police Capable To Handling Every Situation

भूपेंद्र हुड्डा
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सुरक्षा को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। हुड्डा ने कहा कि वह खुद दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं, उन्हें पता है कि हरियाणा पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है, बस उसे सही मार्गदर्शन की जरूरत है लेकिन हैरत की बात है कि मुख्यमंत्री नागरिकों की सुरक्षा को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण बयान देते हैं। मुख्यमंत्री कहते हैं कि पुलिस सभी को सुरक्षा नहीं दे सकती।
नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि जुलाई में ही गुरुग्राम में जी-20 की मीटिंग हुई, जिसमें अपराध और सुरक्षा विषय पर चर्चा की गई। हुड्डा ने सवाल उठाया कि क्या सुरक्षा सिर्फ सत्ता में बैठे हुए लोगों के लिए है? आम नागरिक सुरक्षा के लिए किसके पास जाए? सरकार को पता होना चाहिए कि प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा देना सरकार का काम है लेकिन मौजूदा सरकार के रवैये के चलते ही आज हरियाणावासी खुद को देश में सबसे ज्यादा असुरक्षित महसूस करते हैं।
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की निगरानी में नूंह हिंसा की न्यायिक जांच होनी चाहिए। दंगा भड़काने और दंगा करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हुड्डा ने कहा है कि हिंसा भाजपा-जजपा सरकार की विफलता का नतीजा है। क्योंकि खुद भाजपा के नेता और केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी इस बात को माना है। मामले की संवेदनशीलता और हालत को समझने व एहतियाती कदम उठाने में सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई। यहां तक कि स्थानीय पुलिस ने सरकार को पहले ही रिपोर्ट दे दी थी। बावजूद इसके सरकार द्वारा उचित कदम नहीं उठाए गए।

Comments are closed.