Number Of Children In Himachal Govt Schools Decreased, 54 Thousand Less Admissions This Year – Amar Ujala Hindi News Live

सरकारी स्कूलों में कम हुए दाखिले।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के सरकारी दावों के बीच सरकारी स्कूलों में हर साल दाखिलों में गिरावट जारी है। राज्य के सरकारी स्कूलों में पिछले साल के मुकाबले 54 हजार कम दाखिले हुए हैं। प्री प्राइमरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के दाखिलों की यू डाइस प्लस रिपोर्ट में सामने आए आंकड़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन 4.80 लाख था। इस बार 54 हजार घटकर नामांकन 4.26 लाख पहुंच गया है। प्री प्राइमरी में 71 हजार, पहली से पांचवीं तक 2.36, छठी से आठवीं कक्षा तक 1.90 लाख दाखिले हुए हैं।

Comments are closed.