Number Of Typhoid Viral Cough And Cold Patients Increased After Rain In Firozabad – Amar Ujala Hindi News Live

medicine
– फोटो : istock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। वहीं, बारिश के बाद इंफेक्शन के मरीज बढ़ रहे हैं। इसी वजह से दवाओं की बिक्री में उछाल आया है। एक माह के अंदर करीब 30 फीसदी दवाओं की बिक्री में वृद्धि हुई है। सरकारी अस्पतालों में दवाओं की खपत बढ़ गई है।
जिले में एक माह से संक्रामक रोगों का प्रकोप बढ़ रहा है। मेडिकल कॉलेज में विभिन्न बीमारियों के रोजाना दो हजार से अधिक मरीज आ रहे हैं। सुबह आठ बजे से ओपीडी में भीड़ जुटती है। जो दोपहर दो बजे तक बनी रहती है। वहीं सीएचसी व पीएचसी पर भी मरीजों की भीड़ पहुंच रही है। इसके चलते दवाओं की बिक्री में जमकर वृद्धि हुई है।

Comments are closed.