Numerology Horoscope 20 May 2024: जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। अंकशास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 2, 11 और 20 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा। जानें कैसा रहेगा आपका 20 मई का दिन..
139 दिन तक ये राशियां रहेंगी भाग्यशाली, Shani की उलटी चाल खोलेगी भाग्य के द्वार
मूलांक-1 वाले जातकों आज का आपका दिन बदलावों से भरपूर रहने वाला है। लव का मामला हो, करियर का मामला हो, पैसों का मामला हो या हो हेल्थ का मामला, आज कई रोमांचक सरप्राइज मिल सकते हैं। दिन को हंसी-खुशी पार करें और सेहत का ध्यान रखें।
आज का दिन मूलांक-दो वाले लोगों के लिए हैप्पी-हैप्पी रहने वाला है। सिंगल लोगों का प्रपोजल स्वीकार हो सकता है और नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है। वहीं, मैरिड कपल्स को अपने बीच की दूरियां कम करने की जरूरत है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, बस सोच समझकर खर्च करें।
मूलांक-3 वालों आज का आपका दिन सोच समझकर डिसीजन लेने की मांग करता है आज कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीर होकर निर्णय लेने की सिचुएशन बन सकती है। लव के मामले में आपका रिश्ता फलेगा-फूलेगा। जरूरत पड़ने पर किसी विश्वसनीय और समझदार व्यक्ति से सलाह लें।
सूर्य-शुक्र की चाल करेगी कमाल, 3 राशियों को होगा जबरदस्त लाभ
आज का मूलांक-4 वालों का दिन उतार-चढ़ाव से भरपूर रहने वाला है। आज आपको अपने टास्क को पूरा करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है। डेडलाइन के भीतर काम पूरा न होने पर तनाव बढ़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि वर्क और लाइफ के बीच बैलेंस मेंटेन करें।
मूलांक-5 वालों आज का आपका दिन पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को पैसे कमाने के नए सोर्स पर फोकस करना चाहिए। हालांकि, कुछ के लिए पार्टनरशिप आज लाभकारी साबित नहीं होगी। लव लाइफ में रोमांस बढ़ाने के लिए पार्टनर को डेट पर लेकर जाएं।
आज मूलांक-6 वालों का दिन काफी क्रिएटिव साबित हो सकता है। आपकी नजर जिस प्रोजेक्ट पर थी, वह आपके हाथ लग सकता है। इसलिए किसी भी अवसर को अनदेखा न करें। आपको सलाह दी जाती है कि अपने सीनियर्स के साथ तालमेल बिठाकर रखें। अपनी मेंटल हेल्थ पर फोकस करें।
Pradosh: सोम प्रदोष व्रत कल, शिव-पूजा के लिए 2 घंटे का मुहूर्त, नोट करें मंत्र, उपाय, आरती
मूलांक 7 वालों का आज का दिन उथल-पुथल से भरपूर रहने वाला है। लव लाइफ में एक्स की एंट्री होने से वैवाहिक जीवन में तहस-नहस मच सकती है। वहीं, सिंगल लोगों का दिन खास रहने वाला है। करियर के तौर पर आपको प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। बाहर के खाने से मोटापा बढ़ सकता है।
आज का दिन मूलांक 8 वाले लोगों से सेल्फ लव पर फोकस करने की मांग करता है। काम के साथ-साथ परिवार के लिए समय निकालना भी काफी जरूरी है। स्किन केयर की मदद से भी आप स्ट्रेस से राहत पा सकते हैं। ओवरथिंक न करें। आज आपके लिए शॉपिंग पर जाना रिफ्रेशिंग रहेगा।
मूलांक 9 वालों का आज का दिन काफी शानदार साबित हो सकता है। पैसों के मामले में भाग्य साथ देगा। किसी पुराने इन्वेस्टमेंट, बिजनेस या पार्टनरशिप से धन-लाभ होने के योग बन रहे हैं। प्रमोशन पाने के लिए अपनी स्किल्स को बढ़ाने पर ध्यान दें। जीवनसाथी के सपोर्ट के साथ दिन खुशनुमा रहेगा।

Comments are closed.