Nurse Said Bahubali Born Proof Of Safe Delivery Healthy Baby In Ayush Medical System Haridwar News – Amar Ujala Hindi News Live – Haridwar:नर्स बोलीं

बच्चा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
गर्भावस्था में चिकित्सक की निगरानी और आयुष चिकित्सा विधा में योग आहार और विहार के जरिए स्वस्थ्य शिशु के साथ सुरक्षित प्रसव का प्रमाण मिला। बच्चे के जन्म लेते ही नर्स बोलीं- बाहुबली ने जन्म लिया है। चिकित्सकों ने गर्भवती के पांच किलो तीन सौ ग्राम के एक पूर्ण स्वस्थ्य बच्चे का प्रसव कराया।
प्रसूता और उसके परिवार को बधाई देने के साथ ही चिकित्सकों ने अन्य गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण करने के साथ ही आवश्यक सुझाव भी दिए। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के वरिष्ठ सर्जन डॉ. विशाल वर्मा ने कहा कि पांच किलोग्राम तक के कमतर बच्चे ही जन्म लेते हैं। उन्होंने कहा कि गर्भधारण करने के साथ ही यदि धात्री योग, आहार और विहार पर ध्यान दे तो स्वस्थ्य बच्चे का जन्म और सुरक्षित प्रसव दोनों आसान हो जाता है।

Comments are closed.