
जेम्स नीशम
न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर पर खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले जो वेलिंग्टन के मैदान पर खेला गया उसे उन्होंने 8 विकेट से एकतरफा अपने नाम करने के साथ सीरीज को 4-1 से जीतने में सफलता हासिल की। पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 128 रन ही बनाने में सफल हो सकी, जिसमें कीवी टीम की तरफ से गेंदबाजी में ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशम का गेंद से कमाल देखने को मिला। नीशम ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 22 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए। वहीं कीवी टीम ने इस आसान टारगेट को 10 ओवर्स में चेज करते हुए मुकाबले में जीत हासिल की।
जेम्स नीशम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में 5 विकेट हॉल लेने वाले बने पांचवें खिलाड़ी
जेम्स नीशम ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनेशनल में अपने करियर का जहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया तो वहीं वह अब वह पाकिस्तान के खिलाफ गेंद से ऐसा करने वाले वर्ल्ड टी20 क्रिकेट में पांचवें गेंदबाज भी बन गए हैं। नीशम ने पांचवें टी20 मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा के अलावा अब्दुल समद, शादाब खान, जहानदाद खान और सूफियान मुकीम को अपना शिकार बनाया। नीशम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे कीवी गेंदबाज हैं, उनसे पहले ये कारनामा साल 2010 में टिम साउदी ने किया था।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज
- टिम साउदी – 18 रन देकर 5 विकेट (साल 2010)
- जेम्स फॉल्कनर – 27 रन देकर 5 विकेट (साल 2016)
- ड्वेन प्रिटोरियस – 17 रन देकर 5 विकेट (साल 2021)
- स्पेंसर जॉनसन – 26 रन देकर 5 विकेट (साल 2024)
- जेम्स नीशम – 22 रन देकर 5 विकेट (साल 2025)
न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में किया तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में जेम्स नीशम ने सिर्फ 22 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए जो उनके करियर का जहां सबसे शानदार प्रदर्शन है तो वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। जेम्स नीशम ने अभी तक 83 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें वह 24.45 के औसत से 47 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं। वहीं नीशम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 66 पारियों में 21.22 के औसत से 955 रन बनाए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
- टिम साउदी – 18 रन देकर 5 विकेट (बनाम पाकिस्तान, ऑकलैंड, साल 2010)
- लॉकी फर्ग्युसन – 21 रन देकर 5 विकेट (बनाम वेस्टइंडीज, ऑकलैंड, साल 2020)
- जेम्स नीशम – 22 रन देकर 5 विकेट (बनाम पाकिस्तान, वेलिंग्टन, साल 2025)
- टिम साउदी – 25 रन देकर 5 विकेट (बनाम यूएई, दुबई, साल 2023)
- एडम मिल्ने – 26 रन देकर 5 विकेट (बनाम श्रीलंका, डुनेडिन, साल 2023)
ये भी पढ़ें
कप्तान श्रेयस अय्यर को नहीं थी अपने शतक की परवाह, जीत के बाद साथी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा
ICC T20I रैंकिंग में कीवी खिलाड़ी ने लगा दी भयंकर छलांग, भारतीय गेंदबाजों को हुआ बड़ा नुकसान
