
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Matt Henry ruled out: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच T20I सीरीज खेली जा रही है। पहले 2 मैच जीतकर मेजबान न्यूजीलैंड ने सीरीज का शानदार अंदाज में आगाज किया था, लेकिन पाकिस्तान ने तीसरे मैच में जीत दर्ज करते हुए शानदार वापसी। पाकिस्तान ने तीसरे T20I में न्यूजीलैंड को 9 विकेट से पटखनी दी। इस हार के बाद न्यूजीलैंड को एक और बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के धाकड़ गेंदबाज मैट हेनरी सीरीज के बाकी बचे 2 मैचों से बाहर हो गए हैं। मैट हेनरी अपनी चोट के रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम को जारी रखेंगे।
हेनरी को हाल ही में खेली गई ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में दाहिने कंधे में चोट लगी थी। साथ ही वह बाएं घुटने की चोट से भी जूझ रहे हैं। चोट के कारण वह भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे। और अब वह पाकिस्तान के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे। धाकड़ गेंदबाज के बाहर होने से तेज गेंदबाज जैक फॉल्क्स को सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए टीम में बरकरार रखा गया है। 22 साल के गेंदबाज को पहले सिर्फ तीन मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था।
न्यूजीलैंड सीरीज में 2-1 से आगे
विल ओ’रूर्के, जिन्हें मूल रूप से शुरुआती तीन मैचों के लिए चुना गया था, काइल जैमीसन के स्थान पर आखिरी दो मैचों के लिए T20I टीम में शामिल हो गए हैं। न्यूजीलैंड 5 मैचों की T20I सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। सीरीज का चौथा मैच रविवार, 23 मार्च को टौरंगा के बे ओवल में और 5वां मैच बुधवार, 26 मार्च को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 29 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा।
दोनों टीमों का स्क्वाड:
पाकिस्तान की टीम: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, खुशदिल शाह, अब्दुल समद, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, ओमैर यूसुफ, हारिस रऊफ, अब्बास अफरीदी, उस्मान खान, सुफियान मुकीम।
न्यूजीलैंड की टीम: टिम सीफर्ट, फिन एलन, टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैक फॉल्क्स, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, बेन सियर्स, विलियम ओ’रूर्के।
