ओला ने हाल ही में ‘ओला ग्राहक दिवस’ को सेलिब्रेट किया है। इस दौरान इवेंट में कंपनी ने अपनी अपकमिंग प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार का टीजर वीडियो जारी किया है। टीजर से पता चलता है कि पहली ओला इलेक्ट्रिक कार लो-स्लंग स्पोर्टी सेडान होगी। इलेक्ट्रिक सेडान में कूप रूफ-लाइन और मोडर्न डिजाइन होगा। भारत में इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola S1 बेच रही है जिसे लेकर ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, ओला एस1 ग्राहकों को क्वालिटी और डिलीवरी टाइमलाइन से संबंधित कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है।
ओला इलेक्ट्रिक सेडान का प्रोडेक्शन मई 2023 के आसपास शुरू होने की संभावना है।ओला अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए अपना प्लेटफॉर्म डेवल्प कर रही है। इससे ओला को कार की कीमत कम रखने में मदद मिलेगी।कंपनी की तरफ से जारी टीजर में सेडान के 3डी रेंडरिंग का पता चलता है। इस सेडान का फ्रंट बेहद लो स्लंग है। सेडान में राउंड रूफलाइन, एलईडी बार से जुड़ी टेल-लाइट और स्टाइलिश टेलगेट भी है।

Comments are closed.