Old Man Died In A Fire Caused By Brazier In Jhajjar, Police Started Investigation – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक
– फोटो : संवाद
विस्तार
झज्जर के एक गांव में एक बुजुर्ग के लिए अंगीठी जलाकर सोना जानलेवा साबित हुआ। बुजुर्ग ने चारपाई के नीचे अंगीठी को जलाकर रख दिया था और कमरे को भी बंद कर दिया था। बाद में अंगीठी से निकली आग चारपाई में लग गई और उसकी चपेट में बुजुर्ग भी आ गया। बुजुर्ग अंगीठी की इस आग में बुरी तरह झुलस गया और वहीं मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना झज्जर के गांव सिलानी की है।

Comments are closed.