
पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के पति चंदन सिंह व परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मेंडू निवासी एक वृद्धा की 27 जुलाई को मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि एक प्रॉपर्टी डीलर ने उन्हें चार दिन पहले पीटा था। इससे उनकी मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Trending Videos
मेंडू निवासी चंद सिंह हाथरस-सिकंदराराऊ मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास अपने परिवार के साथ भुट्टा बेचता है। वृद्धा के पति चंदन सिंह का आरोप है कि 24 जुलाई की दोपहर को वह अपनी पत्नी 70 वर्षीय कलवाती व बेटे के साथ सड़क भुट्टा बेच रहे थे। इस बीच एक प्रॉपर्टी डीलर आया और उन्हें वहां से दूसरे स्थान पर बिक्री करने के लिए कहने लगा।
आरोप है कि इस बीच दोनों को पीटा भी गया। जिसमें चंदन सिंह, कलवाती और बेटा घायल हो गया। पुलिस ने घायलों का बागला जिला अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण कराया। घायल हुईं कलवाती की 27 जुलाई को मौत हो गई। परिजनों ने मारपीट कर उनकी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया है कि वृद्धा की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने शव मथुरा-बरेली मार्ग के कस्बा मेंडू के सड़क किनारे रखकर प्रदर्शन किया और मुकदमा दर्ज की मांग की। सूचना पर सीओ सिकंदराराऊ व कई थानों का पुलिस-फोर्स पहुंचा और समझाया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए।

Comments are closed.