Old Women Murder In Phagwara 35 Tolas Gold 5000 Euros And Rs 2.5 Lakh Missing From House – Amar Ujala Hindi News Live
पंजाब के फगवाड़ा के गांव हरदासपुर में महिला सरपंच की सास का संदिग्ध हालात में घर से शव बरामद हुआ है। मृतक महिला के सरपंच पति बेटे ने लूट के बाद मां की हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान राम प्यारी (65) के रूप में हुई है। थाना सतनामपुरा में मृतका की छोटी बहू मनदीप कौर के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी रुपिंदर कौर भट्टी, डीएसपी भारतभूषण पुलिस फोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और जांच तेज कर दी।
