On Gupt Navratri, Proper Ghat Establishment In Jasoldham, Worship Of Maa Shailputri With Vedic Chanting – Rajasthan News
जिले के सुप्रसिद्ध एवं विश्वविख्यात धार्मिक स्थल शक्ति पीठ श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल (जसोलधाम) में गुप्त नवरात्रि महापर्व का शुभारंभ धार्मिक रीति-रिवाजों और वैदिक विधि विधान से किया गया। पहले दिन घट स्थापना के साथ मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर संस्थान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने समस्त भक्तों की मनोकामना पूर्ति हेतु संकल्प के साथ विधिपूर्वक पूजा संपन्न करवाई।

Comments are closed.