On Shivsena Ubt And Mns Alliance- Shivsena Says- Uddhav Should Answer First Why He Opposed Raj Thackeray – Amar Ujala Hindi News Live – Maharashtra:ubt-mns गठबंधन पर बोली शिवसेना
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने हाल ही में उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन से सवालों पर सकारात्मक जवाब दिए हैं। वहीं इस सवाल के जवाब में राज ठाकरे ने कहा कि, ‘किसी भी बड़ी बात के सामने हमारे विवाद या हमारे झगड़े बहुत छोटे हैं। महाराष्ट्र बहुत बड़ा है। महाराष्ट्र के अस्तित्व, मराठी लोगों के अस्तित्व के सामने ये झगड़े और विवाद बहुत ही मामूली हैं।

Comments are closed.